नई दिल्ली -राजधानी दिल्ली में आयोजित महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स (मेटा) के 18वें संस्करण की रेड कार्पेट नाईट रंगमंच की शानदार हस्तियों के नाम रही महिंद्रा ग्रुप और टीमवर्क आर्ट्स के साझे प्रयासों द्वारा आयोजित मेटा फेस्टिवल  में दस नॉमिनेटेड नाटकों का मंचन  किया गया था बुधवार रात को कमानी ऑडिटोरियम में आयोजित   रंगारंग  पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड और थिएटर जगत के दिग्गजों द्वारा  सर्वश्रेष्ठ कलाकारों और नाटकों को सम्मानित किया गया

वर्ष 2023 मेंमेटा के 18वें संस्करण में बेस्ट प्रोडक्शन (बेस्ट प्ले) का ख़िताब रहा हुंकारो के नाम। बेस्ट स्टेज डिजाइन हासिल किया मोहित तकलकर (हुंकारो)बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन जीता देविका काले (हुंकारो)बेस्ट इनोवेटिव साउंड डिजाइन रहा मोइरंगथेम बिसेश्वर सिंह (द डिपार्टेड डौन) के नाम रहा।

इस वर्ष के  के अन्य विजेता में बेस्ट डायरेक्टर – मोहित तकलकर (हुंकारो)बेस्ट लाइट डिजाइन – विक्रांत ठाकर (हुंकारो)बेस्ट ओरिजिनल स्क्रिप्ट – चिराग खंडेलवाल व अरविंद चरण (हुंकारो)बेस्ट एक्ट्रेस – शकुंतला बाई नगरकर (लावणी के रंग)बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – गीतांजलि कुलकर्णी (लावणी के रंग)बेस्ट एन्सेम्बल – हुंकारोबेस्ट कोरियोग्राफी – विक्टर थौडम (द डिपार्टेड डौन) रहे।

इस सालमेटा बेस्ट एक्टर अवार्ड दो अभिनेताओं को प्रदान किया गया – संतोष दिन्दागुर (दक्लाकथा देविकाव्या) और विक्टर थौडम (द डिपार्टेड डौन)बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर रहा भरत डिंगरी (दक्लाकथा देविकाव्या) के नाम।

मेटा 2023 लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानितसुषमा सेठ ने अपने कैरियर की शुरुआत 1950 के दशक में की थी। आप दिल्ली के थिएटर ग्रुप यात्रिक की संस्थापक सदस्य भी रहीं। उनकी पहली फिल्म जुनून 1978 में प्रकाशित हुई थी। लगभग 6 दशकों के अपने शानदार कैरियर मेंउन्होंने हिंदीउर्दू और इंग्लिश के 80 नाटकों में अभिनय और निर्देशन किया है। उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों और टीवी सीरियल में अभिनय किया। 1980 के दशक में प्रसारित टीवी सोप हम लोग से वो हर घर की चहेती बन गईं। इस धारावाहिक ने टीवी की दुनिया में कई कीर्तिमान स्थापित किये।

2023 मेटा अवार्ड नाईट की मेजबानी लोकप्रिय अभिनेता जिम सराब ने कीऔर संगीतथियेटर व फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने इसमें शिरकत कीजिनमें शामिल रहे: संगीतकार पंडित शुभेन्द्र राव व सस्किया दे हासलोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थीफैशन डिजाइनर रितु बेरीडायरेक्टरफोटोग्राफर और कॉस्टयूम डिजाइनर शोभा दीपक सिंहस्कॉटलैंड नेशनल सेंटर फॉर डांस के भूतपूर्व आर्टिस्टिक डायरेक्टर मोरेग देयेसनामीबिया में भारत के माननीय राजदूत और इंडियन काउंसिल के डायरेक्टर जनरल कुमार तुहिनप्रसिद्ध अभिनेता मनोज बाजपेयी और आदिल हुसैनलेखक और फेस्टिवल डायरेक्टर अंजुम कात्यालथिएटर प्रैक्टिशनर और स्टेज कमेंटर विक्रम फुकन और अन्य ‘द औ नागा कोइर‘ और सिर्कुए डे इंडिया‘ की दिल छू लेने वाली प्रस्तुति खास रहीं

 महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स में भारत की समृद्ध संस्कृति और वैविध्य को सम्मानित किया जाता है। मेटा 14 कैटेगरी में अवार्ड प्रदान करता हैजिसमें ऑन-स्टेज और ऑफ-स्टेज प्रतिभाओं की पहचान की जाती हैइस साल भी 400 से ज्यादा आवेदनों में से 10 श्रेष्ठ नाटकों का चयन किया गयाजिसमें असमीअंग्रेजीहिंदीकन्नड़मलयालममराठीमारवाड़ी और तमिल भाषाएं शामिल रहीं।

इस साल मेटा की ज्यूरी में शामिल रहे: अमल अल्लानाइंडियन थिएटर डायरेक्टरअरुंधति नागइंडियन थिएटर व फिल्म अभिनेत्रीब्रूस गुथ्रीपुरस्कृत थिएटर डायरेक्टरनीलम मानसिंह चौधरीडायरेक्टरमोहन अगाशेसंगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित अभिनेताशेरनाज़ पटेलपुरस्कृत थिएटर कलाकार और अभिनेत्री और सुनीत टंडनइंडिया हैबिटैट सेंटर के डायरेक्टर और दिल्ली म्यूजिक सोसाइटी के प्रेजिडेंट।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के वाईस प्रेसिडेंटजय शाह ने कहाइस साल मेटा में प्रस्तुत नाटकों में बहुत से सामाजिक विषयों को कवर किया गया मेटा के 18वें संस्करण में प्रस्तुत हर नाटक रंगमंच के सारे मापदंडों पर खरा उतरा विजेताओं और नोमिनेटेड सदस्यों सहित हमारी शुभकामनाएँ उन सभी 395 आवेदकों के लिए भी हैंजिन्होंने मेटा के इस संस्करण में आवेदन किया

टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टरसंजॉय के रॉय ने इस अवसर पर कहाइस साल मेटा में प्रदर्शित नाटकों में पहचानजातिलैंगिक राजनीति और भेदभाव जैसे मुद्दे हावी रहे देशभर से आए नाटकों में भिन्न भषाएँ और भिन्न संस्कृति समाए थेये देखना सुखद रहा कि सारी भाषाओँ के शो हाउसफुल रहे

महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स के 18वें संस्करण में दिल और अवार्ड जीतने वाले विजेताओं की सूची:

1.       बेस्ट स्टेज डिजाइन – मोहित तकलकर (हुंकारो)

2.       बेस्ट लाइट डिजाइन – विक्रांत ठाकर (हुंकारो)

3.       बेस्ट इनोवेटिव साउंड डिजाइन – मोइरंगथेम बिसेश्वर सिंह (द डिपार्टेड डौन)

4.       बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन – देविका काले (हुंकारो)

5.       बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – भरत डिंगरी (दक्लाकथा देविकाव्या)

6.       बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – गीतांजलि कुलकर्णी (लावणी के रंग)

7.       बेस्ट एक्टर – संतोष दिन्दागुर (दक्लाकथा देविकाव्या) और विक्टर थौडम (द डिपार्टेड डौन)

8.       बेस्ट एक्ट्रेस – शकुंतला बाई नगरकर (लावणी के रंग)

9.       बेस्ट कोरियोग्राफी – विक्टर थौडम (द डिपार्टेड डौन)

10.   बेस्ट एन्सेम्बल – हुंकारो

11.   बेस्ट ओरिजिनल स्क्रिप्ट – चिराग खंडेलवाल व अरविंद चरण (हुंकारो)

12.   बेस्ट डायरेक्टर – मोहित तकलकर (हुंकारो)

13.   बेस्ट प्रोडक्शन – हुंकारोमोहित तकलकर द्वारा निर्देशित