अभिनेता, गीतकार, निर्देशक, संगीतकार पीयूष मिश्रा का ये कविता संग्रह है। इस संग्रह की कविताओं में पीयूष मिश्रा ने अपने सपनों, आकांक्षाओं, सफलता, असफलता और क्षोभ को वाणी दी है। अपने अङिनय से लोगों का दिल जीतनेवाले पीयूष की कविताएं भी पाठकों को एक अलग तरह का स्वाद देती है।