नई दिल्ली: साहित्य अकादेमी ने देश के सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कारों में से एक ‘साहित्य अकादेमी पुरस्कार’ के लिए अपनी चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. देश की मान्यता प्रदत्त 24 भारतीय भाषाओं में प्रतिवर्ष दिए जाने वाले साहित्य अकादेमी पुरस्कारों को लेकर पहली बार वर्ष 2025 के लिए पुस्तकों के चयन में स्वयं लेखकों, उनके शुभचिंतकों एवं प्रकाशकों से पुस्तकें आमंत्रित की हैं.
साहित्य अकादमी के सचिव डा के श्रीनिवासराव ने एक विज्ञप्ति जारी कर इस आशय की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 के पुरस्कारों के लिए पुस्तकें जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है. वर्ष 2025 के पुरस्कारों के लिए आवेदन करते समय ध्यान रखना होगा कि ये पुस्तकें 1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2023 के बीच ही प्रकाशित हों. पुस्तकों की एक प्रति आवेदन फार्म के साथ भरकर विचारार्थ भेजी जा सकती है. इस बारे में विस्तृत जानकारी अकादमी की वेबसाइट www.sahitya-akademi.gov.in पर उपलब्ध है.