भारतीय विद्या भवन दिल्ली केंद्र एवं इंफोसिस फाउंडेशन मिलकर सात दिवसीय भारतीय शास्त्रीय संगीत संगीत महोत्सव का फरवरी से 10 फरवरी तक, भारतीय विद्या भवन दिल्ली केंद्र, मुंशी मेमोरियल ऑडिटोरियम में आयोजन किया जा रहा है। मीडिया से बात करते हुए भारतीय विद्या भवन दिल्ली केंद्र के डायरेक्टर अशोक प्रधान ने बताया कि यह कार्यक्रम अपने आप में भारतीय पारंपरिक शास्त्रीय संगीत, नृत्य तथा कला के प्रचार प्रसार के लिए किया जा रहा है। इस समारोह में देश के कुछ नामचीन कलाकार तथा स्थानीय कलाकारों को अपनी अनूठी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

4 से 10 फ़रवरी तक चलने वाले इस अद्भुत महोत्सव में क्षितिज माथुर का हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत, फौज़िया द्वारा दास्तानगोई, सुल्तान नियाज़ी का सितार, इंदिरा नाइक द्वारा वसंत के गीत और अनवर खान लांगा समूह द्वारा कालबेलिया नृत्य देखने को मिलेगा. साथ ही साथ और भी बहुत सी अनूठी प्रस्तुति सुधि जन के लिए होंगी. शाम 3:30 से शुरू हो कर 7:30 तक यह सभी प्रस्तुति होंगी.

इस महोत्सव द्वारा जनमानस को भारतीय प्राचीन गौरवशाली विरासत से रूबरू कराना भी मूल उद्देश्य है। अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि भारतीय विद्या भवन, दिल्ली केंद्र हमेशा से ही भारतीय कला तथा संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम सुचारू रूप से करते हुए आ रहा है। इस  सात दिवसीय समारोह में भारतीय कला संस्कृति से जुड़ी हुई प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसका लाभ आम जन आकर ले सकते हैं तथा भारत की प्राचीन गौरवशाली संस्कृति से अपने आप को जोड़ सकते हैं।