
हिंदी भाषा को बल प्रदान करने और विस्तार देने के लिए दैनिक जागरण ने एक ऐतिहासिक मुहिम शुरूकी – ‘हिंदी हैं हम’। इसके अंतर्गत हिंदी के इतिहास में पहली बार वैज्ञानिक तरीके से ‘दैनिक जागरणहिंदी बेस्टसेलर’ की सूची का प्रकाशन किया गया। हिंदी के शीर्ष समाचारपत्र होने के अपने दायित्वको समझते हुए दैनिक जागरण ने हिन्दी में बेस्टसेलर की अवधारणा को प्रारंभ किया। वर्ष की प्रत्येकतिमाही में ‘दैनिक जागरण हिन्दी बेस्टसेलर’ की घोषणा की जाती है जिसका प्रकाशन दैनिक जागरणके समस्त संस्करणों में होता है। हिंदी बेस्टसेलर को चार श्रेणियों में बांटा जाता है–कथा, कथेतर, कविता और अनुवाद। पाठकों को पुस्तकों के रिश्ते को मजबूत करने और पुस्तकों कीजानकारी देने के दैनिक जागरण के इस उपक्रम का हिंदी जगत में व्यापक स्वागत हुआ। और पढ़े…