चंडीगढ़: राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के उर्दू प्रकोष्ठ के वर्ष 2021 के साहित्य पुरस्कारों की मंजूरी दे दी है. अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष डा कुलदीप चंद अग्निहोत्री के मुताबिक इस वर्ष के  फख्रे हरियाणा सम्मान के लिए डा सुलतान अंजुम, हाली सम्मान के लिए डा नाशिर नकवी, सैयद मुजफ्फर हुसैन बर्नी सम्मान के लिए शम्स तबरेजी, ख्वाजा अहमद अब्बास सम्मान के लिए मो बशीर मलेरकोटलवी, उर्दू तर्जुमा निगारी सम्मान के लिए रक्षंदा रूही, डा जावेद वशिष्ठ सम्मान के लिए प्रो सैय्यद अली करीम, उर्दू गजल-सराई सम्मान के लिए कुंवर जगमोहन का चयन किया गया है.

याद रहे कि हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी राज्य की विविध भाषाओं से जुड़े सम्मानों के माध्यम से राज्य में भाषाई एकता के साथ ही कला, संस्कृति और साहित्य से संबंधित विविध भाषाओं के पुरस्कार देती है. इन भाषाओं में पंजाबी और उर्दू भी शामिल हैं. इन सम्मानों के महत्त्व को ऐसे भी जान सकते हैं कि इसके तहत सम्मान-पत्र के साथ एक बड़ी सम्मान राशि भी दी जाती है. जैसे उर्दू के इन पुरस्कारों में फख्रे-हरियाणा सम्मान के लिए 5 लाख रुपए और हाली सम्मान के लिए 3 लाख रुपए दिए जाते हैं. सैयद मुजफ्फर हुसैन बर्नी सम्मान, ख्वाजा अहमद अब्बास सम्मान, उर्दू तर्जुमा निगारी सम्मान, डा जावेद वशिष्ठ सम्मान, और उर्दू गजल सराई सम्मान के लिए प्रत्येक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाती है.