नई दिल्ली: संस्कृति मंत्रालय और संगीत नाटक अकादमी से जुड़े कलाकारों की शानदार प्रस्तुति ‘जयति जय मम भारतम’ ने राजपथ पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. यह एक ऐसा सांस्कृतिक समारोह है, जिसमें भारत के आदिवासी और लोक रूपों की समृद्ध और शानदार वंशावली और विरासत का जश्न मनाया गया. इस शानदार समूह में 5000 से अधिक लोक और आदिवासी कलाकारों ने युवा शक्ति, कलात्मक विरासत और नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व किया, जो भारत के कोने-कोने से संस्कृति के विविध ताने-बाने और भारत की विरासत की विविधता का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. इस आयोजन के तहत पांच हजार से अधिक कलाकारों ने 50 से अधिक लोक और आदिवासी नृत्य रूपों का प्रदर्शन किया, जिससे वैश्विक मंच पर भारत की समृद्ध विरासत का प्रदर्शन हुआ. कोरियोग्राफी के माध्यम से विकसित भारत, विरासत भी विकास भी और एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम का जश्न मनाया. इस कार्यक्रम ने अपनी भव्यता से लाखों लोगों को आकर्षित किया और इसे गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स द्वारा ‘सबसे बड़े भारतीय लोक विविधता नृत्य’ के रूप में मान्यता दी गई, जो एक ऐसी उपलब्धि है जिसने भारत की सांस्कृतिक संपदा के वैश्विक महत्व को रेखांकित किया.

यह प्रदर्शन 50 से अधिक लोक और आदिवासी नृत्य शैलियों का जीवंत मिश्रण था, जिसमें क्षेत्रीय पहचानों को राष्ट्रीय गौरव की एकीकृत अभिव्यक्ति में सहजता से शामिल किया गया था. नृत्य शैलियों ने स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाजों का जश्न मनाया, जिसमें कृषि पद्धतियों और फसल कटाई की रस्मों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जो प्राकृतिक और पशु जगत से प्रेरित थीं और साथ ही, शुभ अवसरों एवं नई शुरुआत, बुराई पर अच्छाई की जीत आदि को दर्शाती थीं. अरुणाचल प्रदेश के कलाकारों ने अपने स्नो लायन और मोनपा मास्क नृत्यों की रहस्यमयता को जीवंत कर दिया, जबकि असम के उत्साही बिहू और राजस्थान के ऊर्जावान कालबेलिया ने भारत की लोक परंपराओं की गतिशीलता को प्रदर्शित किया. केरल के मंत्रमुग्ध कर देने वाले पदयानी और बंगाल एवं ओडिशा के राजसी छऊ ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जो भारतीय नृत्य रूपों की कहानी कहने की प्रतिभा का उदाहरण था. मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र का बधाई लोक नृत्य, मेंटोक फ्लावर डांस शुभ अवसरों को चिह्नित करता है और नई शुरुआतों का आगाज करता है. प्रत्येक प्रदर्शन ने अपने क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाया, प्रामाणिक आंदोलनों, संगीत और वेशभूषा को मिलाकर वास्तव में एक आकर्षक और मनोरम अनुभव का निर्माण किया.