जयपुरः स्पंदन महिला साहित्यिक व शैक्षणिक संस्थान एवं साहित्य समर्था की ओेर स्थानीय  प्रेस क्लब ऑडिटोरियम में 'स्पंदन सम्मान समारोह-2019' का आयोजन हुआ, जिसमें कई पुरस्कार दिए गए. स्पंदन शिखर सम्मान देश की प्रख्यात लेखिका ममता कालिया दिया गया. देश भर से आए 36 साहित्यकारों को जो पुरस्कार दिए गए उनमें प्रख्यात  शिक्षाविद् पृथ्वीनाथ भान कथा एवं काव्य संग्रह सम्मान और अखिल भारतीय डॉ. कुमुद टिक्कू पुरस्कार शामिल हैं. इस अवसर पर साहित्यकार जयश्री रॉय पर आधारित 'साहित्य समर्था' के विशेष अंक का विमोचन भी किया गया. समारोह की अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर पवन सुराणा ने की. भाषाविद् डॉ. कलानाथ शास्त्री और साहित्यकार चंद्रकांता ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रुखसत की. राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष वेदव्यास, जयपुर दूरदर्शन के पूर्व केंद्र निदेशक नन्द भारद्वाज, साहित्यकार सुदेश बत्रा और डॉ. नरेन्द्र शर्मा 'कुसुम' विशिष्ट अतिथि थे.  

सम्मानित होने वाली शख्सियतों में श्यामा शारदा को सशक्त महिला, कमलेश माथुर को वरिष्ठ साहित्यकार सम्मान, आभा सिंह को विशिष्ट साहित्यकार सम्मान, डॉ विमला भंडारी को बाल साहित्यकार सम्मान तथा अमिता श्रृंगी उपाध्याय को सशक्त युवा प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया. पृथ्वीनाथ भान कथा एवं काव्य संग्रह सम्मान से गोवा की जयश्री रॉय, फरीदाबाद की कमल कपूर, बरेली के रमेश गौतम, जयपुर के फारुख अफरीदी और डॉ. रेखा गुप्ता, बिलासपुर के अर्पण कुमार को नवाजा गया. इसके अलावा 24 साहित्यकारों को  डॉ कुमुद टिक्कू अखिल भारतीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह का संयोजन नीलिमा टिक्कू और माधुरी शास्त्री ने किया. इस कार्यक्रम में देश भर से आए साहित्यकारों के अलावा राजस्थान और जयपुर के साहित्यकारों, पत्रकारों के अलावा भारी संख्या में साहित्यप्रेमी उपस्थित थे.