नई दिल्ली: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर साहित्य अकादेमी ने राजधानी नई दिल्ली स्थित कार्यालय रविंद्र भवन में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ समारोह मनाया. इस समारोह में अकादेमी के सचिव डा के श्रीनिवासराव ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की सुरक्षाएकता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए शपथ दिलाई. इस अवसर पर अपने संबोधन में राव ने कहा कि राष्ट्रीय एकता हमारे लिए सर्वोपरि है और उसको बनाए रखने के लिए हमें अपनी अखंडता को बचाए रखना जरूरी है. उन्होंने अकादेमी के सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे इस शपथ के जरिए अपनी एकता की ताकत को पहचान कर उसे संगठित बनाए रखें. सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती हर वर्ष पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है. गृहमंत्री अमित शाह ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस दिवस को बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाने की अपील की थी.

याद रहे कि वर्ष 2014 में भारत के गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय एकता दिवस के लिए जारी आधिकारिक बयान में कहा था कि राष्ट्रीय एकता दिवस “हमारे देश की एकताअखंडता और सुरक्षा के लिए वास्तविक और संभावित खतरों का सामना करने के लिए हमारे राष्ट्र की अंतर्निहित शक्ति और लचीलेपन की पुनः पुष्टि करने का अवसर प्रदान करेगा.” इस दिन सरकारी कार्यालयों में यह शपथ पढ़ी जाती है:  मैं सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं राष्ट्र की एकताअखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने साथी देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा. मैं यह शपथ अपने देश के एकीकरण की भावना से लेता हूंजो सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यों से संभव हुआ. मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लेता हूं.