प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 6 दिनों तक चलनेवाले पुस्तक मेला का शुभारंभ किया गया। पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन महाविद्यालय विकास परिषद् के अधिष्ठाता प्रो. पंकज कुमार एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय, कला संकाय के पूर्व अधिष्ठाता प्रो. हेरम्ब चतुर्वेदी जी ने फ़ीता काटकर किया। इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं सहित विभाग के प्राध्यापकों की उपस्थिति महत्त्वपूर्ण रही।इसका आयोजन वाणी प्रकाशन ने किया है। पुस्तक मेला का शुभारंभ करते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पंकज कुमार ने कहा कि पुस्तकें न केवल बुद्धि का परिष्कार करती हैं बल्कि व्यक्तित्व का भी निर्माण करती हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ. कृपा शंकर पाण्डेय ने कहा कि पुस्तकें ही लोगों की सच्ची मित्र होती हैं। कला संकाय के पूर्व अधिष्ठाता प्रो. हेरम्ब चतुर्वेदी के मुताबिक सभी छात्रों को नयी-नयी पुस्तकों का अध्ययन और अनुशीलन करना चाहिए। उद्घाटन के इस अवसर पर हिन्दी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डॉ. शिव प्रसाद शुक्ला, डॉ. सन्तोष भदौरिया, डॉ. लालसा यादव, डॉ. राजेश कुमार गर्ग, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. भूरेलाल, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. शिव कुमार यादव, डॉ. विजय कुमार रबिदास सहित अनेक प्राध्यापकों और छात्रों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। यहाँ साहित्य, संस्कृति, इतिहास, समाजशास्त्र, बाल-साहित्य के साथ ज्ञान-विज्ञान की अन्य पुस्तकें भी उपलब्ध हैं। वाणी प्रकाशन समूह पहले भी ऐसे कार्यक्रम करता रहा है। इससे पूर्व ‘काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी’ एवं ‘महिला महाविद्यालय, बी.एच.यू.’ में भी पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। (वि)

 #HindiHainHum #DainikJagran