शिमलाः हिमाचल कला, संस्कृति, भाषा अकादमी की ओर से स्थानीय गेयटी थियेटर में साहित्य एवं कला क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले साहित्यकारों व कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने संस्कृत साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए आचार्य केशव शर्मा को वर्ष 2017 तथा डॉ ओसी हांडा को वर्ष 2018 के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी शिखर साहित्य सम्मान से नवाजा. मोहन राठौर को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2017 का और चंबा रूमाल को बढ़ावा देने के लिए दिनेश कुमारी को वर्ष 2018 का महाराजा संसार चंद शिखर कला सम्मान प्रदान किया गया. हर पुरस्कार विजेता को एक-एक लाख रुपए की नकद पुरस्कार राशि तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया. मुख्यमंत्री ने प्रो हिम चटर्जी को भी सरदार सोभा सिंह ललित कला पुरस्कार 2016 प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि साहित्य महत्वपूर्ण है. क्योंकि यह बौद्धिक क्षमता को बढ़ाता है तथा समाज को इस दुनिया को देखने का एक अलग नजरिया प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 से 2021 के लिए साहित्य पुरस्कार सभी विजेताओं को समय पर दिए जाने चाहिए. हिमाचल प्रदेश कला, संस्कृति तथा भाषा अकादमी के सचिव डॉ कर्म सिंह ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया. इस अवसर पर भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर, निदेशक डॉ पंकज ललित और गेयटी प्रबंधक सुदर्शन शर्मा मौजूद रहे.
इस अवसर पर कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सरदार सोभा सिंह ललित कला पुरस्कार 2017 के लिए नंद लाल ठाकुर और 2018 के लिए खीमी राम को सम्मानित किया. उन्होंने वर्ष 2016 के लिए ज्वाला प्रसाद शर्मा, 2017 के लिए संजय सूद और 2018 के लिए एसडी कश्यप को मनोहर सिंह निष्पादन कला सम्मान पुरस्कार से नवाजा गया. हर पुरस्कार विजेता को 51 हजार रुपए का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया गया. वर्ष 2015 के लिए डॉ इंद्र सिंह ठाकुर, 2016 के लिए सरोज परमार, 2018 के लिए विक्रम मुसाफिर को पंडित भवानी दत्त शास्त्री हिंदी कविता पुरस्कार से सम्मानित किया. 2015 के लिए स्वर्गीय बद्री सिंह भाटिया, 2017 के लिए डॉ. गंगा राम राजी, 2018 के लिए विक्रम गथानिया को डॉ यशवंत सिंह परमार हिंदी साहित्य गद्य पुरस्कार, 2015 के लिए विद्यासागर नेगी और 2018 के लिए डॉ. सूरत ठाकुर को राम सिंह ठाकुर हिंदी साहित्य विविध विधा पुरस्कार, शिक्षा तथा भाषा, कला एवं संस्कृति में वर्ष 2015 के लिए आचार्य केशव राम शर्मा को आचार्य दिवाकर शर्मा संस्कृत साहित्य पुरस्कार, 2016 के पहाड़ी साहित्य पुरस्कार लिए डॉ चंद्ररेखा ढडवाल को, वर्ष 2018 के लिए विनोद कुमार भावुक और डॉ विद्याचंद ठाकुर को सम्मानित किया. जाहिद अबरोल को लाल चंद प्रार्थी उर्दू साहित्य पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया. एक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन कुल्लू को स्वैच्छिक संस्था सम्मान 2016 तथा डॉ प्रियंका वैद्य को ठाकुर सेन नेगी अंग्रेजी साहित्य पुरस्कार 2018 से पुरस्कृत किया. उन्होंने चंबा रूमाल प्रतियोगिता पुरस्कार 2016 की प्रथम विजेता अनीता, द्वितीय पिंकी और तृतीय पुरस्कार कमला चड्ढा को प्रदान किया. पहाड़ी चित्रकला पुरस्कार 2016 के प्रथम दीपक भंडारी, द्वितीय मोनु कुमार और तृतीय पुरस्कार परीक्षित शर्मा को दिया. समारोह की अध्यक्षता कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद ठाकुर ने की.