जसवंतगढ़ः उत्तर प्रदेश में भले ही हिंदी विषय में आठ लाख से अधिक बच्चे माध्यमिक परिषद की परीक्षा में फेल हो चुके हों लेकिन देश के दूसरे राज्यों में हिंदी की गतिविधियां जारी हैं. स्थानीय सेठ सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के हिंदी साहित्य विभाग ने 'हिंदी साहित्य में राष्ट्रीय चेतना' विषय पर वेबिनार का आयोजन कराया तो देशभर से हिंदी साहित्य के 313 विद्वान, अध्यापक, छात्र शामिल हुए. वेबिनार का आरंभ प्राचार्य डॉ हेमंत कृष्ण मिश्र द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर के हुआ.
इस अवसर पर डॉ हेमंत कृष्ण मिश्र ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत और संस्कृति संरक्षण बिना अपनी भाषा के संभव नहीं है. इसीलिए महाविद्यालय के संरक्षकों के निर्देशानुसार इस वेबिनार का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने किया. अध्यक्षता जयपुर के कनोडिया महिला पीजी कॉलेज की डॉ शीताभ शर्मा ने  किया तथा पिलानी के साहित्यकार डॉ सुरेश शर्मा एवं सीकर के साहित्यकार भंवरलाल शर्मा ने अतिथि के रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. वेबिनार का संचालन डॉ रवि शर्मा एवं विवेक तिवाड़ी ने किया. इस दौरान डॉ अलका शर्मा, पं तेजपाल शर्मा, रोहित शर्मा, पंकज जोशी आदि मौजूद रहे. आयोजकों का कहना था कि यह क्रम जारी रहेगा.