नई दिल्लीः हिंदी अकादमी दिल्ली ने साल 2017-18 के लिए पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. यह ये पुरस्कार बुधवार 1 अगस्त को राजधानी दिल्ली के मंडी हाउस स्थित कमानी सभागार में आयोजित हिंदी अकादमी सम्मान अर्पण समारोह में दिए जाएंगे. सम्मानित होने वाली शख्सियतों में कई दिग्गज शामिल हैं.

जिनके नाम और सम्मान यों हैं, जावेद अख्तरशलाका सम्मान, एमके रैनाशिखर सम्मान, दिव्या भारतीसंतोष कोली स्मृति सम्मान, सुमन कुमारनाटक सम्मान, शाजी जमांगद्य विधा सम्मान, सत्येन्द्र शरतविशिष्ट योगदान सम्मान, पूनम पाण्डेपत्रकारिता सम्मान (प्रिंट), अभिसार शर्मापत्रकारिता सम्मान (इलेक्ट्रॉनिक), प्रोफेसर गोबिन्द प्रसादहिंदी सेवी सम्मान, मारिया पुरीअनुवाद सम्मान, डॉ आरफा खानम शेरवानीज्ञानप्रौद्योगिकी सम्मान, राजशेखरकाव्य सम्मान, संजय राजौराहास्य व्यंग्य सम्मान, आबिद सुरतीबाल साहित्य सम्मान. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी अकादमी के उपाध्यक्ष विष्णु खरे करेंगे देश की राजधानी दिल्ली में हिंदी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के संवर्द्धन, प्रचारप्रसार और विकास के उद्देश्य से साल 1981 में तत्कालीन दिल्ली प्रशासन ने स्वायत्तशासी संस्था के रूप में हिंदी अकादमी की स्थापना की थी. यह संस्था अन्य साहित्यिक, अकादमिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावा राजधानी दिल्ली में हिंदी भाषा एवं साहित्य के प्रचारप्रसार, विकास एवं संवर्द्धन में विशिष्ट योगदान के लिए हिंदी के साहित्यकारों, पत्रकारों, कवियों, लेखकों आदि को सम्मान पुरस्कार भी प्रदान करती है. कहा जाता है कि इसके लिए दिल्ली के साहित्यकारों, पत्रकारों, कवियों, लेखकों आदि से नाम आमंत्रित कर अकादमी की कार्यकारिणी समिति उनके समग्र योगदान का मूल्यांकन करने के पश्चात् ही पुरस्कारों का चयन करती है.