नई दिल्ली: कोरोना के दौर में साहित्य अकादमी वरिष्ठ साहित्यकारों को बेहद अनूठे ढंग से याद कर रही है. इस क्रम में 2 मई से 8 मई 2020 के बीच महत्त्वपूर्ण भारतीय साहित्यकारों पर निर्मित वृत्तचित्रों का ऑनलाइन प्रसारण हो रहा है. इस कार्यक्रम का नाम समारोह दर्पण है. अकादमी में ने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. अकादमी के फेसबुक पर कुछ फिल्में शाम 4 बजे और कुछ फिल्में शाम 7 बजे ऑनलाइन प्रसारित की जा रही हैं. इस श्रृंखला के लिए कई चर्चित साहित्यकारों का चयन किया गया है. अकादमी का उद्देश्य है कि लोग इस कोरोना काल में अपने सम्मानित रचनाकारों के जीवन व रचनाकर्म को जानें.
साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने इस बारे में बताया कि कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के समय में भी साहित्य अकादमी साहित्य प्रेमी पाठकों के लिए निरंतर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी क्रम में इन फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है. जिन साहित्यकारों पर बनी फिल्में दिखाई जा रही हैं उनमें सुब्रमण्यम भारती, यू. आर.अनंतमूर्ति, नारायण सुर्वे, मुल्कराज आनंद, नबनीता देव सेन, अमृता प्रीतम और विद्यानिवास मिश्र शामिल हैं. अकादमी की इस मई माह में ही कई अन्य कार्यक्रमों के आयोजन की योजना भी बना रही है, जिसकी सूचना अकादमी की वेब साइट, फेस बुक और ट्विटर पर उपलब्ध रहेगी. श्रीनिवासराव ने यह भी बताया कि साहित्य प्रेमी पाठकों की सुविधा के लिए अकादमी अपने परिसर में स्थित बुक शॉप भी 4 मई से खोल चुकी है. इसके अतिरिक्त अकादमी की पुस्तकें ऑनलाइन ऑर्डर पर भी उपलब्ध हैं.