नई दिल्लीः साहित्य अकादमी ने नेपाली भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2019 की घोषणा कर दी है. यह प्रतिष्ठित पुरस्कार सलोन कार्थक को उनके यात्रा-वृत्तांत 'विस्व एउटा पल्लो गाउँ' को दिया जाएगी. इस आशय की सूचना देते हुए अकादमी के सचिव के श्रीनिवासराव ने बताया कि पुस्तक का चयन त्रिसदस्यीय निर्णायक मंडल ने निर्धारित चयन प्रक्रिया का पालन करते हुए किया है. अकादमी के नियमानुसार निर्णायकों के बहुमत अथवा सर्वसम्मति के आधार पर पुरस्कार की घोषणा होती है. इस बार निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में इंद्र बहादुर गुरूंग, डॉ शांति थापा एवं डॉ कृष्णराज घतानी शामिल थे. पुरस्कृत लेखक को सम्मान स्वरूप एक उत्कीर्ण ताम्रफलक, शाल और एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि साहित्य अकादमी ने 23 भारतीय भाषाओं के रचनाकारों को वर्ष 2019 का प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा दिसंबर में ही कर दी थी. जिसके तहत सात कविता-संग्रह, चार उपन्यास, छह कहानी-संग्रह, तीन निबंध संग्रह, एक-एक कथेतर गद्य, आत्मकथा और जीवनी के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार घोषित किए गए थे. इन सभी पुरस्कारों की अनुशंसा 23 भारतीय भाषाओं की निर्णायक समितियों द्वारा किया गया था, जिनका अनुमोदन साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कंबार की अध्यक्षता में आयोजित अकादमी के कार्यकारी मंडल की बैठक ने किया था. साहित्य अकादमी विजेताओं को ये पुरस्कार 25 फ़रवरी को दिल्ली में 'साहित्योत्सव' नाम से आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में दिए जाएंगे.