नई दिल्लीः संगीत नाटक अकादमी ने प्रतिष्ठित 'अकादमी रत्न' व 'अकादमी पुरस्कार' की घोषणा कर दी है. वर्ष 2018 के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारों की इस सूची में पद्मविभूषण से सम्मानित शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मानसिंह, जाने माने तबला वादक जाकिर हुसैन, नर्तक जतिन गोस्वामी और वैज्ञानिक के कल्याणसुंदरम पिल्लई को संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप के लिए चुना गया है. अकादमी की फैलोशिप बेहद प्रतिष्ठित मानी जाती है, जो किसी भी समय 40 सदस्यों तक सीमित रहती है. उपरोक्त चार हस्तियों के चयन से वर्तमान में संगीत नाटक अकादमी के फैलो की संख्या 40 हो गई है. अकादमी के ये पुरस्कार दो कैटगरी-अकादमी फेलो और अकादमी अवार्ड के रूप में दिए जाते हैं. अकादमी फेलो पुरस्कार के तहत तीन लाख रुपए नकद और अकादमी अवार्ड के तहत एक लाख रुपए नकद के अलावा तामपत्र और अंगवस्त्रम दिए जाते हैं. अकादमी द्वारा यह पुरस्कार 1952 से दिए जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की चर्चित लोक गायिका मालिनी अवस्थी और उत्तराखंड के लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को भी संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारों के लिए चुना गया है. संस्कृति मंत्रालय ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि संगीत, नृत्य और नाटक की राष्ट्रीय अकादमी संगीत नाटक अकादमी की आम परिषद ने गुवाहाटी में 26 जून को हुई बैठक में इन पुरस्कारों के लिए कलाकारों का चयन किया. आम परिषद ने संगीत, नृत्य, थियेटर, कठपुतली और प्रदर्शन कला समग्र प्रदर्शन के क्षेत्र से जुड़े 44 कलाकारों का संगीत नाटक अकादमी अवार्ड के लिए चयन किया है. इनमें तीन कलाकारों को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक विशेष समारोह में संगीत नाटक अकादमी अवार्ड प्रदान करेंगे. संगीत के क्षेत्र में 11 प्रख्यात कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा. नृत्य एवं थियेटर के क्षेत्र से नौ कलाकारों का चयन किया गया है. पारंपरिक /लोक/जनजातीय संगीत/नृत्य/थियेटर व कठपुतली के क्षेत्र में 10 कलाकारों को चुनाव किया गया है. प्रदर्शन कला में समग्र योगदान/स्कॉलरशिप के क्षेत्र में अकादमी अवार्ड 2018 के लिए दीवान सिंह और पुरु दधीच का चयन किया गया है.
Leave A Comment