मुंबईः हिंदी साहित्य सम्मेलन ने एक लंबे अरसे बात हिंदी सेवा की अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. यही वजह है कि सम्मेलन के राष्ट्रीय सचिव श्यामकृष्ण पांडेय को हिंदी अकादमी की ओर से मुंबई में साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया. पांडेय को यह सम्मान महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने प्रदान किया. इस अवसर पर अकादमी ने कहा कि हिंदी के प्रचार-प्रसार में किए जा रहे विशिष्ट योगदान के लिए पांडेय को सम्मान दिया गया है. इस अवसर पर डॉ प्रमोद पांडेय, गो रक्षा फाउंडेशन के अध्यक्ष राजाभाऊ सेठ, पूजा तिवारी, फिल्म अभिनेता पवन शंकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

याद रहे कि अभी पिछले दिनों ही हिंदी साहित्य सम्मेलन ने 27 वर्ष बाद प्रयागराज में अपना अधिवेशन आयोजित करने की घोषणा भी की है. दो दिवसीय यह राष्ट्रीय अधिवेशन 12 और 13 मार्च को सम्मेलन के राजर्षि मंडपम में होगा. सम्मेलन के प्रबंध मंत्री कुंतक मिश्र ने बताया कि इससे पहले सम्मेलन का अधिवेशन 1994 में हुआ था. अधिवेशन के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ नागेश्वर राव होंगे. इसमें देश के 300 से अधिक साहित्यकार और शोधार्थी भाग लेंगे. सम्मेलन की ओर से दिया जाने वाला प्रतिष्ठित मंगला प्रसाद पारितोषिक सम्मान और डॉ प्रभात शास्त्री सम्मान भी फिर से शुरू करने की घोषणा की गई है.