अररिया: स्थानीय द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में हिदी के प्रसिद्ध व्यंग्य रचनाकार शरद जोशी की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर इंद्रधनुष साहित्य परिषद ने द्विजदेनी स्मृति साहित्य सम्मान समारोह भी आयोजित किया तथा उल्लेखनीय साहित्य सेवा के लिए भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय की संस्कृत शिक्षिका डॉ. रानी कुमारी पाठक को 'द्विजदेनी स्मृति साहित्य सम्मान' से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी रेवती रमन सिंह उ़र्फ टुनटुन सिंह तथा संस्था के अध्यक्ष कर्नल अजीत दत्त ने डॉ. रानी को धार्मिक तथा साहित्यिक पुस्तकें प्रदान कर सम्मानित किया .
पुरस्कार वितरण के बाद शरद जोशी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई. उपस्थित साहित्यकारों में मांगन मिश्र मार्तण्ड, हेमंत यादव 'शशि', डॉ अनुज प्रभात, हर्ष नारायण दास, हरि शंकर झा, केदार नाथ कर्ण आदि ने बताया कि शरद जोशी ने 'छोटी सी बात', क्षितिज, उत्सव, सांच को आंच नहीं, गोधूलि आदि फिल्मों की पटकथा के साथ ही टेलीविजन के लिए भी विक्रम बेताल, सिंहासन बत्तीसी आदि धारावाहिक के लिए लेखन कार्य किया. उनकी कृतियों में अंधों का हाथी, एक गधा उ़र्फ अलादाद खां, तिलिस्म आदि प्रमुख हैं. कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया. जिन लोगों ने सक्रिय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई उनमें राकेश कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद मंडल, बलराम बनर्जी, शिव नारायण चौधरी, डॉ. अजय सिंह, श्यामानंद यादव, डॉ प्रशांत कुमार झा, सुनील साह, देवेंद्र कुमार दास आदि शामिल हैं.