नई दिल्ली: राजपथ पर गणतंत्र दिवस 2022 की परेड में वंदे भारतम नृत्य उत्सव के विजेता अपनी कला से दर्शकों के मन को मोहने के लिए तैयार हैं. राजपथ और इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पूरे उत्साह से इसका पूर्व अभ्यास किया जा रहा है. देश के चार प्रसिद्ध नृत्य निर्देशक मैत्रैयी पहाड़ी, तेजस्विनी साठे, संतोष नायर के साथ कथक नृत्यांगना रानी खानम इन विजेताओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं. ये सभी अलग-अलग राज्यों से आई 36 टीमों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. याद रहे कि संस्कृति मंत्रालय ने चार स्तरीय 'वंदे भारतम- नृत्य उत्सव प्रतियोगिता' के जरिए 480 कलाकारों का चयन किया है. वंदे भारतम प्रतियोगिता की शुरुआत 17 नवंबर को जिला स्तर पर की गई थी और इसमें 323 समूहों में 3,870 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिला स्तर पर स्क्रीनिंग में पास होने वाले प्रतिभागियों ने 30 नवंबर, 2021 से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया. इसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 4 दिसंबर, 2021 तक यानी 5 दिनों की अवधि में 20 से अधिक वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किए गए.
वहीं, क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए 200 से अधिक टीमों के 2,400 से अधिक प्रतिभागियों का चयन किया गया था. क्षेत्रीय फाइनल मुकाबले का आयोजन 9 से 12 दिसंबर तक कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली में किया गया. इन 104 समूहों ने एक सम्मानित निर्णायक मंडल के सामने अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया और प्रशंसकों की तारीफें बटोरीं. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले समूहों ने शास्त्रीय, लोक, जनजातीय और फ्यूजन जैसी विभिन्न नृत्य श्रेणियों में अपने नृत्य कौशल का विशेष रूप से प्रदर्शन किया. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वंदे भारतम- नृत्य उत्सव का महा-मुकाबला 19 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में किया गया था. सभी 4 जोनों के इन 104 समूहों में से 949 नर्तकियों की 73 टीमों ने इसमें अपनी जगह बनाई थी. इस महामुकाबला में जिन शीर्ष 480 नर्तकियों को विजेता घोषित किया गया था. अब 26 जनवरी, 2022 को राजधानी के राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में व्यक्तिगत नृत्य रूपों की पहचान कायम रखते हुए ये सभी एक भारत श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना के साथ एकजुट होकर अपने नृत्य का प्रदर्शन करेंगे.