नई दिल्लीः विश्व पुस्तक मेला में पुस्तकों की दुकानों के अलावा पाठकों की भीड़ सेमिनार हॉल, लेखक मंच, बाल मंडप, ब्रेल पुस्तकों और विदेशी भागीदारों में भी खूब रुचि ले रही है. लोग यहां अपने प्रिय लेखकों एवं साहित्यिक हस्तियों से मिलने और सुनने भी आ रहे हैं. आयोजकों ने अनिर्बान गांगुली, भावना सोमैया, केविन मिसेल, मधुलिका दत्ता, मनोषी सिन्हा रावल, सुधा मूर्ती, सुमित दत्त मजुमदार आदि से जहां पुस्तक प्रेमियों को संवाद करने का अवसर उपलब्ध कराया है, वहीं इंटरनेशनल इवेंट्स कॉर्नर, रिफ्लेक्शंस तथा लेखक मंच पर दिन भर कोई न कोई आयोजन करा रहा है. मेले के दौरान विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रम, लेखक और विद्वानों, के साथ संवाद, परिचर्चा, बाल-गतिविधियां, पुस्तक विमोचन, मेले की थीम पर फिल्म का प्रदर्शन व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने से भी आगंतुकों को बांध रखने की कोशिश की गई है. डॉ राकेश पांडे, डॉ वर्षा दास, अफलातून, अविनाश, फिरोज खान, फिरोजा खान, सुरेश शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, राजीव राज, शशिप्रभा तिवारी, प्रो. अख्तरुल वासे, प्रो. रिजवान कैसर, डॉ. एम. विलियम भास्करन, डॉ. रविचंद्रन, डॉ. सच्चिदानंद जोशी, पूर्व न्यायपूर्ति नरेन्द्र चपलगांवकर, मिस दीना पटेल, अन्नामलाई, डॉ. सुमेर सिंह सिद्धू, आलोक श्रीवास्तव, संजीव पालीवाल, मदन कश्यप, भगवानदास मोरवाल आदि में से कोई न कोई मेले में अवश्य दिख जा रहा है.
बच्चों एवं युवाओं में पुस्तकों एवं पठन के प्रसार हेतु एनबीटी द्वारा आयोजित बाल मंडप में बालोपयोगी गतिविधियों ने भी बच्चों व उनके अभिभावकों को जोड़ रखा है. इसके तहत संगोष्ठियां, पैनल- रचनाएं, रचनात्मक लेखन, कथावाचन-सत्र, सृजनात्मक लेखन एवं चित्रकारी पर आधारित कार्यशालाएं आदि आयोजित की जा रही हैं. इस मंडप को स्पर्शनीय एवं मूक पुस्तकों के पैनल से विशेष तौर पर सजाया गया है. इस मंडप पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए करियर गाइडेंससत्र भी आयोजित किया जा रहा है. राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत द्वारा ऑल इंडिया कॉन्फेडेरेशन ऑफ ब्लाइंड के सहयोग से दृष्टिबाधित पाठकों हेतु ब्रेल पुस्तकों का प्रकाशन किया गया है. अब तक हिंदी, अंग्रेजी तथा अन्य भारतीय भाषाओं में लगभग 250 ब्रेल पुस्तकें प्रकाशित की जा चुकी हैं. इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय पुस्तक न्यास तथा ऑल इंडिया कॉन्फेडेरेशन ऑफ ब्लाइंड के बीच समझौता-ज्ञापन किया गया है. एनबीटी के वार्षिक प्रकाशन कार्यक्रम के तहत विभिन्न भारतीय भाषाओं में ब्रेल की और अधिक पुस्तकें प्रकाशित की गई हैं, हिंदी सूची-पत्र भी प्रकाशित किया गया है. विदेशी मंडप में अबूधाबी, चीन, मिश्र, फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, ईरान, जापान, इटली, मेक्सिको, शारजाह, नेपाल, पोलैंड, सऊदी अरब, सिंगापुर, स्पेन, श्रीलंका, लैटिन अमेरिका व कैरिबियन देश, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटैन, सहित 20 से अधिक देशों के मंडप भी आकर्षण का केंद्र हैं.