नई दिल्लीः राष्ट्रीय महिला काव्य मंच देश भर में महिलाओं के बीच काव्य और साहित्यिक गोष्ठी हर महीने आयोजित करता रहता है. यह क्रम असम से लेकर पंजाब तक हर माह और कई बार एक ही माह में कई-कई जगह आयोजित होता है. इस बार राजधानी दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की इकाई ने मिलकर फ़रीदाबाद में यह आयोजन किया. गोष्ठी की अध्यक्षता राष्ट्रीय महिला काव्य मंच की वरिष्ठ उपाध्यक्षा एवं हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ की प्रभारी वीणा अग्रवाल ने किया. काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार कमल कपूर उपस्थित रहीं. सान्निध्य रहा राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी दिल्ली एन सी आर, उत्तर प्रदेश, बिहार की प्रभारी नीतू सिंह राय का.

 

गोष्ठी की शुरुआत वीणा अग्रवाल के सुमधुर सरस्वती वंदना से हुयी. आमंत्रित कवयित्रियों में डॉ दुर्गा सिन्हा, आशमा कौल ,डॉ सुषमा गुप्ता, रोमी माथुर, सुशीला यादव, अनहद गुंजन अग्रवाल, अमिता भाटिया, शम्मी लखानी, उर्मिल दुआ खास थीं. इन सभी ने अपनी-अपनी श्रेष्ठ रचनाओं का पाठ किया, जिसे काफी सराहना मिली. विनीता मेहता का संचालन उल्लेखनीय रहा. पर इस कार्यक्रम के उल्लास पर भी भूतपूर्व प्रधानमंत्री एवं कवि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की छाया रही. कार्यक्रम में लोकप्रिय कवि और प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान का जिक्र हुआ और कई कवयित्रियों ने अटल जी की कविताओं से उन्हें श्रद्धांजलि  दी. खासकर नीतू सिंह राय, कमल कपूर एवं वीणा अग्रवाल ने अटल जी का कई चर्चित कविता की कुछ पंक्तियों को पढ़ उन्हें श्रद्धाजंलि दी. गोष्ठी का समापन अटल जी के स्मृति में दो मिनट का मौन रख कर किया गया एवं उनकी याद में अध्यक्षीय सम्बोधन को स्थगित कर दिया गया.