शहडोल: मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन की जिला इकाई शहडोल के तत्वावधान में बघेली के वरिष्ठ गजलकार व मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामसखा नामदेव के निवास पर एक सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस काव्य संगोष्ठी की अध्यक्षता ख्यातिलब्ध गजलकार पूर्णेन्दु कुमार सिंह थे. मुख्य अतिथि के तौर पर साहित्यप्रेमी वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ ए के श्रीवास्तव ने शिरकत की. गोष्ठी का संचालन शिवपाल तिवारी ने किया.
मुख्य अतिथि डॉ ए के श्रीवास्तव ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि यहां औअस्थित रचनाकारों की काव्य प्रस्तुति श्रेष्ठ थी और इससे आज के दौर की सही झांकी दिखाई देती है. ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए. इस काव्य गोष्ठी में शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ परमानंद तिवारी, कासिम इलाहाबादी, चिंतामणि पाठक, राजिंदर सिंह राज, बृजमोहन सराफ बसर, डॉ दुर्गा शंकर श्रीवास्तव, डॉ दिलीप कुमार तिवारी, रामसखा नामदेव, पूर्णेन्दु कुमार सिंह व शिवपाल तिवारी ने काव्य पाठ किया. गोष्ठी में पूर्व पार्षद राजेश सोंधिया व शशि नामदेव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही. धन्यवाद ज्ञापन चिंतामणि पाठक ने किया.