नई दिल्लीः विगत दिनों राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के मयूर विहार स्थित एहल्कॉन पब्लिक स्कूल में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रचनाकार विवेक गौतम ने शिरकत की और नई प्रतिभाओं का कौशल देख दंग रह गए. गौतम के अनुसार विद्यालय की प्रधानाचार्या वेणी भारद्वाज के साथ-साथ विद्यालय के 'हिंदी क्लब' की प्रमुख अध्यापिका, लेखिका-शिक्षाविद् श्रद्धा पांडेय के आमंत्रण पर जब वहां पहुंचकर उन्होंने बाल कवि सम्मेलन में शिरकत की और वरिष्ठ कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की स्वरचित कविताओं का पाठ सुना, तो मन उम्मीद से भर उठा कि आने वाले समय में भी संवेदनशीलता, संवाद, अपनापन और दूसरी मानवीय भावनाएं, जो मनुष्य को मनुष्य बनाती हैं, जीवित रहने वाली हैं. जाहिर है साहित्य के आने वाले कल से मिलकर अच्छा लगता है.
विद्यालय के छात्रों ने महत्त्वपूर्ण विषयों पर सुंदर प्रस्तुतियां रखीं. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संगीत विशेषज्ञ सुनील अग्रहरि मौजूद थे. स्वरचित कविता पाठ में जिन बच्चों ने कविता पाठ किया, उनमें विभूति शर्मा,आस्था शर्मा, उत्कर्ष गुप्ता, श्रेया वर्मा, विधि गुप्ता, गौरी गुप्ता, ग्लोरिया, आकाश सस्मल, प्रशा मोहन, सिद्धार्थ झा, स्नेहिल त्रिपाठी, सुरभि, सौम्या जैन, नम्या तायल, दीपांशु मुख्य रूप से शामिल थे. इन बच्चों के साथ ही एहल्कॉन पब्लिक परिवार की शिक्षिकाओं ने भी काव्य पाठ किया जिनमें सुश्री गौरी, नीरज और कुसुम शामिल थीं. कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में प्रज्ञा जोशी तथा मौली बाली ने किया. इस अवसर पर सभागार में मुख्य रूप से हिंदी-शिक्षक और समाजसेवी शंभू झा सहित अनेक अभिभावक उपस्थित थे.