गाज़ियाबादः उम्दा लेखन व भाषा की बुनियाद छात्र जीवन में ही पड़ती है और इसी से बेहतर साहित्य व संस्कृति का सृजन होता है. इसी के मद्देनजर स्थानीय दयाल पब्लिक स्कूल और दशार्क फाऊंडेशन ने बच्चों के बीच एक पहल करने का निर्णय लिया और स्कूल की प्रधानाचार्य सतविंदर कौर व उपप्रधानाचार्य दीपिंदर कौर  तथा दशार्क फाऊंडेशन की अध्यक्ष सुनीता शानू ने बच्चों की साहित्यिक रूचियों पर चर्चा की. इस दौरान स्कूल में राखी कॉम्पिटिशन के साथ ही बच्चों की लेखकीय रुचि और कौशल के बारे में जाना गया. बच्चों के अभिभावकों को भी इस बारे में बता दिया गया था, जिससे सभी बच्चों ने जबरदस्त तैयारी के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
दशार्क फाऊंडेशन ने बच्चों में छिपी प्रतिभा को सबके सामने लाने व बच्चों को हिंदी के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने का बीड़ा उठाया है, इसे पूरी तरह से क्रियान्वित करने के लिए, स्कूल की अध्यापिकाओं को भी संगठित किया गया है. इस मीटिंग का उद्देश्य था जल्दी ही एक बड़ी टीम बनाई जाए, जो सभी स्कूलों के प्रतिभाशाली बच्चों को चुनकर उनकी रचनाओं को निःशुल्क प्रकाशित करे. यही नहीं विजेता और चयनित बच्चों को सम्मानित भी किया जाए. इस बैठक में दशार्क फाऊंडेशन से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद थे, जिनमें सुनीता शानू, दामोदर सिंह जग्गी, दयाल सिंह जग्गी, हरप्रीत सिंह, सतविंदर कौर और दीपिंदर कौर शामिल थे.