नई दिल्लीः हिंदी के प्रकाशक भी अब प्रचार-प्रसार का महत्त्व समझने लगे हैं. इसीलिए अब पुस्तकों के प्रकाशित होने से पहले ही उनके पोस्टर, उनके अंश और उनकी चर्चा न केवल सोशल मीडिया पर हो रही है, बल्कि उनसे जुड़े कार्यक्रम भी हो रहे हैं. इसी तरह के एक आयोजन में राजधानी दिल्ली में युवा पत्रकार अमित राजपूत की पुस्तक 'अंतर्वेद प्रवरः गणेश शंकर विद्यार्थी' का पोस्टर जानेमाने पत्रकार एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष और बहुभाषी न्यूज़ एजेन्सी हिन्दुस्तान समाचार और उसके प्रकाशनों के समूह संपादक राम बहादुर राय ने जारी किया.
खागा नगर के नई बाज़ार मोहल्ला निवासी अमित राजपूत भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली से प्रशिक्षित पेशेवर पत्रकार हैं. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत आकाशवाणी महानिदेशालय दिल्ली से प्रधानमंत्री के विशेष कार्यक्रम मन की बात से की थी. इसके बाद से वह पत्रकारिता में लगातार सक्रिय हैं और पत्र-पत्रिकाओं में समसामयिक मुद्दों पर लिखते रहते हैं. अमित राजपूत की यह पुस्तक आधुनिक भारत के पत्रकार-श्रेष्ठ गणेश शंकर विद्यार्थी को एक ऐसे अमर शहीद योद्धा के नज़रिये से देखती है, जिन्होंने हिन्दुस्तान में संगठित राष्ट्रवाद का बीज बोया था. अमित ने इस पुस्तक में विद्यार्थी की कर्मभूमि, विशेषकर उनके पैतृक परिवेश से जुड़े संस्कारों और सरोकारों का लेखा-जोखा भी इस पुस्तक में संग्रहित किया है. यह पुस्तक लखनऊ के लोकोदय प्रकाशन से छपकर आ रही है.