रायगढ़: नयी पीढ़ी की आवाज सम्मान 2019 समारोह का आयोजन रायगढ़ के होटल अंश इंटरनेशनल में हुआ, जिसमें खेल, नृत्य, शिक्षा, गायन, रंगमंच, स्वास्थ्य, सफल उद्यमी, उद्यान विस्तार, पत्रकारिता, उभरती प्रतिभा आदि क्षेत्र के पुरोधाओं के साथ प्रदेश के नामचीन साहित्यकार व कवियों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर अक्षय मिश्रा, भानु प्रताप मिश्र और डा. शैल चन्द्रा द्वारा लिखित 'खोया हुआ बचपन', 'नया मुद्रा राक्षस', 'वसुन्धरा का कल्पवृक्ष' और 'पापा बिजी हैं' नामक पुस्तकों का विमोचन भी हुआ. सम्मानित होने वाली हस्तियों में रंगमंच के तरुण बघेल, छत्तीसगढ़ी साहित्य में वसंती वर्मा, हिंदी साहित्य में श्याम नारायण श्रीवास्तव,  पत्रकारिता में गोपा बैनर्जी सान्याल, ग्रामीण पत्रकारिता में मोहन नायक शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ के जिन साहित्यकारों व कवियों का सम्मान हुआ उनमें मुख्य रूप से जांजगीर के विजय राठौर, अमिता रवि दूबे, बिहारी, लाल बेचैन, अमल श्रीवास्तव, बालक दास निर्मोही, जयेन्द्र कौशिक, तेजराम नायक, साखी गोपाल पंडा, मनमोहन सिंह ठाकुर, रूकमणी सिंह ठाकुर आदि शामिल हैं. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि समाज के ऐसे उत्कृष्ट लोगों का सम्मानित करते हुए मुझे बहुत खुशी हुई और मैं नयी पीढ़ी की आवाज के इस प्रकार के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बधाई देता हूं. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामदास अग्रवाल ने कहा कि इस मंच पर साहित्य और काव्य के बड़े-बड़े हस्ताक्षर उपस्थित हैं. इनके साथ समाज के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोग भी हैम, जिनके योगदान से सशक्त राष्ट्र की कल्पना को बल मिलता है. कार्यक्रम का संचालन कवि प्रकाश शर्मा ने किया.