नई दिल्लीः देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वाधिक प्रभावशाली हिंदी समाचारपत्र दैनिक जागरण ने जब हिंदी हैं हम अभियान के तहत कल साहित्य अकादमी के सभागार में हिंदी बेस्टसेलर किताबों की सूची जारी की, तो अनुवाद पर वरिष्ठ लेखक पुष्पेश पंत, कथाकार प्रभात रंजन और प्रकाशक नीता गुप्ता को इस विषय पर वक्तव्य के लिए आमंत्रित किया. तीनों ही वक्ताओं ने काफी अच्छा विमर्श किया और यह माना कि हिंदी अनुवाद को अभी वह प्रचार व बाजार नहीं मिला है, जो अंग्रेजी को उपलब्ध है. वक्ताओं का निष्कर्ष यह भी था कि दैनिक जागरण इस दिशा में जो काम कर रहा है वह न केवल अपनी तरह का एकलौता है, बल्कि लेखकों, प्रकाशकों के लिए मील का पत्थर भी साबित होगा. वजह, पाठक निश्चित रूप से ऐसी सूची से प्रभावित होता है. पुष्पेश पंत ने सुझाव दिया कि दैनिक जागरण हर तिमाही की सूची पर निगरानी रखे और वर्ष के बीतने के साथ ही साल की बेस्ट सेलर सूची भी पिछले वर्षों की तुलना के साथ जारी करे, तो हिंदी जगत के लिए और भी बेहतर होगा.

याद रहे कि दैनिक जागरण द्वारा यह सूची जारी करने का यह तीसरा साल है, जो देश के हिंदी पाठक जगत के लिए अनूठा है. दैनिक जागरण नील्सन बुकस्कैन के साथ मिलकर यह बेस्टसेलर सूची जारी करता है, जिसमें कथा, कथेतर, अनुवाद और कविता की चार श्रेणियां शामिल हैं, और सभी श्रेणियों में 10-10 किताबों की सूची जारी होती है. कल जारी सूची में साल 2019 की पहली तिमाही की बेस्ट सेलर पुस्तकें शामिल की गई हैं. यह पहल दैनिक जागरण की मुहिम 'हिंदी हैं हम' के तहत की गई है. कल के आयोजन में हिंदी और भारतीय भाषाओं के प्रति अप्रतिम लगाव रखने वाली केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता रहीं सुषमा स्वराज को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम का संचालन तरुण गोस्वामी ने किया. विषय प्रवर्तन व अतिथियों का स्वागत असोसिएट अडिटर अनंत विजय ने किया. मुख्य अतिथि पुष्पेश पंत के साथ बेस्ट सेलर सूची दैनिक जागरण के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ब्रांड एंड स्ट्रेटजी बसंत राठौर ने किया.