नई दिल्लीः राज्यसभा सदस्य डॉ. नागेन्द्र जाधव द्वारा लिखित 'न्यू-एज टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रियल रिवोल्युशन 4.0' नामक पुस्तक का विमोचन उपराष्ट्रपति ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्वभर में प्रौद्योगिकीय विकास के लाभ को और अधिक समावेशी बनाने के क्रम में, देशों के बीच डिजिटल डिवाइड को समाप्त करना अत्यावश्यक है. नायडू ने जोर देकर कहा कि आधारभूत सुविधा, ऊर्जा, जल, कचरा प्रबंधन, परिवहन, भू-संपदा एवं शहरी आयोजना जैसे विभिन्न क्षेत्रों की चुनौतियों के समाधान के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल करना जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक तपन एवं जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों को रोकने में नई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि वर्तमान युग में डाटा संरक्षण एवं शेयरिंग को लेकर अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता कायम करना सभी देशों के लिए अत्यावश्यक है. कोणार्क पब्लिशर्स के अध्यक्ष के.पी.आर. नायर, वसुंधरा जाधव और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित में उपराष्ट्रपति ने तथ्यहीन, असत्यापित गलत विवरण और फर्जी समाचारों को रोके जाने की जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने नए युग की प्रौद्योगिकी लागू होने के कारण रोजगार में कमी होने को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए, व्यवसायिकों को नया कौशल प्रदान करने की जरूरत पर बल दिया.