लखनऊ में हर वर्ष आयोजित होनेवाला संवादी का आयोजन 13 से लेकर 15 दिसंबर तक लखनऊ में होगा। देश के सबसे ज्यादा पढ़े जानेवाले समाचार पत्र दैनिक जागरण का सालाना उत्सव जागरण संवादीलखनऊ के प्रतिष्ठित भारतेन्दु नाट्य एकेडमी में आयोजित किया जा रहा है। तीन दिनों तक आयोजित होनेवाले अभिव्यक्ति के इस महामंच पर इस वर्ष साहित्य, कला, संस्कृति, संगीत,राजनीति. थिएटर और फिल्म से जुड़े कई दिग्गज शिरकत कर रहे हैं। संवादी के दौरान एक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है। इस आयोजन के दौरान धर्म से लेकर भाषा और उसके संबंधों पर भी चर्चा होगी।

 

दैनिक जागरण संवादी के दौरान जागरण ज्ञानवृत्ति के सफल अभ्यार्थियों की सूची भी जारी की जाएगी। दैनिक जागरण के अपनी भाषा हिंदी को समृद्ध करने के अभियान हिंदी हैं हम के तहत हिंदी में मौलिक शोध के लिए हर वर्ष तीन शोधार्थियों का चयन किया जाता है। इन चयनित शोधार्थियों को को हर महीने पचहत्तर हजार रुपए दिए जाते हैं। ये शोध अधिकतम नौ महीने में पूरा करना होता है। इसके अलावा इस वर्ष संवादी के दौरान ही दैनिक जागरण सृजन के अंतर्गत कॉपीराइट बाजार भी लगेगा। जागरण सृजन भी हिंदी हैं हम अभियान का ही हिस्सा है जिसमें किसी लेखक की पहली पांडुलिपि को प्रकाशकों के सामने पेश किया जाएगा। इन नए लेखकों की कृतियों का चयन और उसके प्रकाशन का करार भी कॉपीराइट बाजार के दौरान किया जाएगा। पूरे हिंदी जगत को जागरण संवादी का शिद्दत से इंतजार रहता है।