गुनाः शहीद भगतसिंह यादगार मंच गुना ने एक साहित्यिक, सांस्कृतिक आयोजन किया, जिसमें मध्य प्रदेश के जानेमाने साहित्यकार, लेखक व साहित्यप्रेमी उपस्थित हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि, आलोचक और समावर्तन पत्रिका के संपादक निरंजन श्रोत्रिय ने की. नीलम कुलश्रेष्ठ और सुरेन्द्र रघुवंशी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान गीत, संगीत और कविताओं के बीच कविता पोस्टर की प्रदर्शनी आयोजित की गई. यह आयोजन कविता पोस्टर के संयोजक लोकेश शर्मा और भगत सिंह यादगार मंच के संयोजक विजय मिश्रा के सौजन्य से आयोजित हुआ था. जिसमें  आवाज़ कविता पोस्टर का 25वां रजत अंक भी जारी किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत राकेश एवट, मंसूर खान, यावर अब्बासी तथा अश्विनी शिरढ़ोणकर के सुमधुर गीतों से हुई, जिसमें गुना के आवाज़ बैंड के शिवजी और मयंक पांडे आदि ने साथ दिया. इसके पश्चात आवाज़ बाल मंच के नन्हें कलाकारों नृत्य प्रस्तुत किया, जिसकी वहां मौजूद सभी दर्शकों ने सराहना की. इस अवसर 'आदाब' नाटक का मंचन भी हुआ जिसमें मनीष श्रीवास्तव और प्रमोद नामदेव का अभिनय मंत्रमुग्ध कर देने वाला था. संचालन नितिन जैन और लोकेश शर्मा ने किया. शाम को शहीद भगत सिंह पुस्तकालय के सभागार में कवि गोष्ठी हुई, जिसमें सुरेन्द्र रघुवंशी, मणि मोहन, दिनेश चंदेल, प्रदीप सेन, मनीष श्रीवास्तव, गिरीष सहित कई कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाईं.