नई दिल्लीः स्वर साम्राज्ञी, भारत रत्न और अपने हिंदी गानों से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाली मशहूर गायिका लता मंगेशकर का 89वां जन्मदिन है और सोशल मीडिया पर क्या आम व खास, उन्हें बधाई देने वालों सैलाब सा आ गया है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड सितारों से लेकर आम लोग अपनी-अपनी तरह से सुरों की इस मलिका को बधाई दे रहे हैं. लता मंगेशकर ने अब तक इतने अधिक गानों को आवाज दी है कि सटीक बता मुश्किल है कि उनके कोकिल कंठ से कितने बार राग फूटे. अनुमान है कि उन्होंने 30 हजार से भी अधिक गानों को अपनी आवाज दी. लता का जन्म 28 सितंबर,1929  को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पंडित दीनानाथ मंगेशकर की सबसे बड़ी बेटी के रूप में हुआ. वह बचपन से ही गायिका बनना चाहती थीं.  लता ने अपने करियर की शुरुआत 1942 में 'माता एक सपूत की दुन‍िया बदल दे तू' गाने के साथ की थी और 1948 में आई फ‍िल्‍म 'मजबूर' का गाना उनके ल‍िए बड़ा ब्रेक रहा. पर लता जी की शोहरत  'ऐ मेरे वतन के लोगों' से आसमान छूने लगी. कहते हैं 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान जब प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने लता जी को गाते सुना तो उनकी आंख में आंसू आ गए.

लता मंगेशकर ने करीब 7 दशकों तक हिंदी गानों की दुनिया पर राज किया और आज भी कर रही हैं. उनके प्रशंसक कहते हैं कि उनके गले में साक्षात सरस्वती का वास है. 1974 में ही दुनिया में सबसे अधिक गीत गाने का विश्व कीर्तिमान उनके नाम दर्ज हो चुका था.आज उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्विट करते हुए लिखा- भारत-रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर जी के जन्म दिवस पर मेरी बधाई और शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि उनकी सुरीली आवाज़, बरसों-बरस, दुनिया भर में फैले उनके करोड़ों प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध करती रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लता मंगेशकर के खास मधुर संबंध हैं. उन्होंने लता मंगेशकर के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए अंगरेजी भाषा का सहारा लिया और जो ट्विट किया उसका हिंदी भाव था- सम्मानित लता दीदी, आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. दशकों तक फैले आपके असाधारण काम ने करोड़ों भारतीयों को प्रेरणा दी है. आप हमेशा हमारे देश के विकास के लिए उत्सुक रही हैं. फिल्म उद्योग की तमाम बड़ी हस्लतियों के साथ हिंदी के तमाम अखबार और उनकी वेबसाइटें उनसे संबंधित खबरों और फीचर से अटी पड़ी हैं.