वरिष्ठ चित्रकार, हिंदी कवि, सुलझे गद्यकार और बहुत ही अच्छे इनसान हरिपाल त्यागी का निधन हो गया. यह साहित्य, कला और संस्कृति जगत की बड़ी क्षति है. कला व साहित्य जगत त्यागी के जाने से एक बड़ा खालीपन आ गया है और लोग अपनी संवेदनाएं सोशल मीडिया पर व्यक्त कर रहे हैं. आलोचक व कला समीक्षक ज्योतिष जोशी लिखते हैं, "वे बड़े चित्रकार थे, यद्यपि उनको वह जगह नहीं मिल पाई जिसके वे हकदार थे. चित्र संयोजन, रंगों के बर्ताव के साथ वस्तु नियोजन की विलक्षण क्षमता उनमें थी. पर वे अपने साहित्य प्रेम के चलते कला जगत की जुगत और उसमें सफल होने की युक्तियों से दूर रहे. बावजूद इसके, उनके काम हमेशा उनको जीवित रखेंगे. वे कला के विरल समीक्षकों में भी थे. उनकी लिखी पुस्तक – ' भारतीय कला : उद्भव और विकास ' कला आलोचना में महत्वपूर्ण कृति मानी जाती है. उनके गद्य और कविताओं के साथ उनके व्यंग्य भी बड़े धारदार रहे. उनका निधन एक ऐसे व्यक्ति का जाना भी है जो उम्र की सीमाएं भूलकर हर आयु वर्ग के लोगों से मिलता था और सबको अपना निश्छल स्नेह बांटता था."
हरिपाल त्यागी का जन्म बिजनौर जिले में नहटौर क्षेत्र के गांव महुआ में 20 अप्रैल, 1934 को जन्म हुआ था. आरजेपी इंटर कालेज में पढ़ाई के दौरान ही उनमें कला के प्रति रूझान पैदा हुआ. वह दशकों से दिल्ली के सादातपुर में रह रहे थे. अनेक प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं व पुस्तकों में उनकी पेंटिंग और रचनाएं प्रकाशित हुईं. साहित्य और कला के क्षेत्र में योगदान के लिए वह अनेक बार सम्मानित भी हुए. प्रख्यात कवि डा. हरिवंश राय बच्चन, कमलेश्वर, मोहन राकेश, राजेंद्र यादव, नामवर सिंह, मन्नू भंडारी, हिमांशु जोशी, मंगेश डबराल आदि उनकी कलाकृतियों को हाथोंहाथ लेते थे. धर्मयुग, साप्ताहिक हिन्दुस्तान, सारिका आदि में वह बराबर छपते रहे. दिल्ली में रहने के बावजूद उनका अपनी मातृभूमि से बड़ा लगाव था. उनके बारे में बाबा नागार्जुन ने लिखा है…

सादी कागद हो भले, सादी हो दीवाल,
रेखन सौ जादू भरै, कलाकार हरिपाल.
इत उत दीखै गंगजल, नाही जहां अकाल,
धरा धन्य बिजनौर की, जहां प्रगटे हरिपाल.


उनके निधन पर कई साहित्यकारों, पत्रकारों ने शोक संवेदना प्रकट की है, जिनमें प्रेम जनमेजय, राहुल देव, गंगेश गुंजन, रामेश्वर मिश्र पंकज, शरद आलोक, चित्रा देसाई, रत्नेश्वर सिंह, त्रिभुवन, ओम निश्चल, नंद भारद्वाज, लालित्य ललित, कुमार अनुपमगीता पंडित, विनय कुमार, मनोज मोहन, साधना अग्रवाल, इंद्रदेव भारती व अमन त्यागी आदि शामिल हैं.