श्री शर्मा के अनुसार न्यास की कोशिश है कि हर हाथ में किताब हो. इस हेतु न्यास अपनी मोबाइल पुस्तक प्रदर्शनी की वैन ले देश के कोने-कोने में घूम रहा है. इस मोबाइल पुस्तक प्रदर्शनी की सूचना संबंधित इलाके के विद्यालयों, अकादमिक, प्रशासनिक और पुस्तकप्रेमी समुदाय तक पहुंचाने की हरसंभव कोशिश करता है, जिसके लिए स्थानीय स्तर पर सूचना संप्रेषित करने के साथ ही सोशल मीडिया की भी मदद ली जाती है. अच्छी बात यह है कि न्यास को इस दिशा में बेहद कामयाबी मिल रही है, और पुस्तक-प्रेमी उसके इन प्रयासों की काफी सराहना कर रहे हैं.
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अनुसार जुलाई-अगस्त में वैन निम्नलिखित स्थानों पर मौजूद है:
पंजाब-
कपूरथलाः 26 जुलाई से 31 जुलाई तक
तरणतारणः 01 अगस्त से 04 अगस्त तक
बटालाः 05 अगस्त से 06 अगस्त तक
गुरदासपुरः 07 अगस्त से 10 अगस्त तक
पठानकोटः 11 अगस्त से 14 अगस्त तक
छत्तीसगढ़-
कांकेरः 26 जुलाई तक रुकेगी
कोंडागांव: 27 जुलाई से 31 जुलाई तक
जगदलपुर: 01 अगस्त से 05 अगस्त तक
बिहार-
हाजीपुरः 26 जुलाई तक रुकेगी
छपराः 27 जुलाई से 31 जुलाई तक
सीवानः 01 अगस्त से 04 अगस्त तक
गोपालगंजः 05 अगस्त से 09 अगस्त तक
झारखंड-
धनबादः यहां वैन 28 जुलाई तक रुकेगी
रामगढ़ः 29 जुलाई से 01 अगस्त तक
हजारीबागः 02 अगस्त से 05 अगस्त तक
कोडरमाः 06 अगस्त से 09 अगस्त तक
वैन की वर्तमान जगह की जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:
08375088319 (पंजाब रूट);
09910568660 (छत्तीसगढ़ रूट);
09560426194 (बिहार रूट);
08920386594 (झारखंड रूट)
न्यास की यह पुस्तक प्रदर्शनी वैन हर जिला मुख्यालय में जिलाध्यक्ष कार्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय के अलावा अन्य प्रमुख विद्यालयों, कॉलेजों, बाज़ारों, बस अड्डों, स्थानीय पंचायत समीति व आंगनवाड़ी कार्यालय पर रुकती है. इस वैन में नेशनल बुक ट्रस्ट की पुस्तकों को देखा व खरीदा जा सकता है. इन पुस्तकों की खरीद पर 10% की छूट भी प्राप्त होती है.
नेशनल बुक ट्रस्ट की पुस्तक प्रदर्शनी वैन अब तक जलंधर, अंबाला, लुधियाना, नकोदर, राजनांदगांव, धमतरी, भिलाई, कांकेर, मुंगेर, समस्तीपुर, हाजीपुर, दुमका, जामताड़ा, देवघर से गुजर चुकी है
Leave A Comment