पटना: भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्लैटिनम जुबली समारोह आयोजित करने जा रहा है। 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस पांच दिवसीय समारोह की विधिवत शुरुआत 28 अक्टूबर को भारतीय नृत्य कला मन्दिर में होगी। इसका शुभारंभ शबाना आजमी करेंगी। कार्यक्रम में फिल्म निर्देशक सईद अख्तर मिर्जा, एमके रैना, अभिनेता अंजन श्रीवास्तव, कांचा इल्लैया, मलाडा रवि, संजना कपूर, संभाजी भगत, मुकुंद नायक, मेधा पनसारे समेत सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी भी शामिल होंगे।
इस संबंध में आयोजित प्रेसवर्ता को संबोधित करते हुए आयोजन समिति ने बताया कि पांच दिनों का यह समारोह केवल जश्न नहीं होगा। नाटक, गीत-संगीत, नृत्य आदि के माध्यम से देश के सामने उत्पन्न सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक चुनौतियों पर भी विमर्श किया जाएगा। समारोह के समापन पर आगे की सांस्कृतिक आन्दोलन की रणनीति को लेकर घोषणापत्र भी जारी होगा। आयोजन समिति ने बताया कि समारोह की शुरुआत के अवसर पर ‘जन सांस्कृतिक मार्च’ के नाम से एक बड़ी रैली निकाली जाएगी, जो बिस्कोमान स्थित दादीजी मन्दिर से निकलकर कारगिल चौक, डाकबंगला होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी। रैली में इप्टा की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने को लेकर 75 नगाड़ों और 75 झंडों के साथ 22 राज्यों के इप्टा इकाई के लोग शामिल होंगे।