रायबरेली: आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति दिवस समारोह 9 नवंबर को स्थानीय फिरोज गांधी कॉलेज के सभागार में आयोजित होगा. इस अवसर पर आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी युग प्रेरक सम्मान मारीशस के वरिष्ठ साहित्यकार रामदेव धुरंधर को प्रदान किया जाएगा. आचार्य द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समिति के निर्णायक मंडल ने धुरंधर को सम्मान देने का निर्णय लिया है. इसके अतिरिक्त डॉक्टर राम मनोहर त्रिपाठी लोक सेवा सम्मान महाराष्ट्र में वनवासियों की सेवा करने वाले डॉक्टर दंपति डॉ प्रकाश आमटे एवं उनकी पत्नी डॉ मंदाकिनी आमटे को दिया जाएगा. प्रभाष जोशी स्मृति पत्रकारिता सम्मान वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारद्वाज को दिया जाएगा. समिति के महामंत्री अनिल मिश्रा ने बताया कि सीबीएसई की इंटर परीक्षा में नेशनल मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली जनपद की मेधावी छात्रा सुश्री ऐश्वर्या सिन्हा का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. बोर्ड की इंटर परीक्षा में जिले में टॉप करने वाली मेधावी छात्रा आभा सिंह को शिवानंद मिश्र 'लाले' सम्मान प्रदान किया जाएगा.

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति दिवस समारोह के संयोजक विनय द्विवेदी के अनुसार आचार्य द्विवेदी समित पिछले 15 वर्षों से आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति में सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन आयोजित करती आ रही है. इस सम्मान से अब तक डॉ नामवर सिंह, डॉ विश्वनाथ त्रिपाठी, मैनेजर पांडे, काशीनाथ सिंह, प्रभाष जोशी, वेद प्रताप वैदिक, अच्युतानंद मिश्र, अनाथो की मां सिंधुताई सपकाल, देश की पहली ट्रांसजेंडर मां गौरी सावंत, भारत यायावर आदि को प्रदान किया जा चुका है. आचार्य स्मृति दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में देश के चार प्रख्यात कवि भी आ रहे हैं, जिनमें पद्मश्री डॉ सुनील जोगी, अमन अक्षर, बुजुर्ग शायर फहमी बदायूनी और कवयित्री पूनम वर्मा शामिल हैं.