ज्ञानवृत्ति 2019 – भुगतान प्रक्रिया

  1. दैनिक जागरण ज्ञानवृत्ति के लिए मानदेय पचहत्तर हजार रु प्रतिमाह होगा।
  2. दैनिक जागरण ज्ञानवृत्ति के लिए चयनित अभ्यार्थी को शुरुआत में एक महीने के मानदेय का अग्रिम भुगतान किया जाएगा। उसके बाद हर तीन महीने के बाद शोध की प्रगति समीक्षा के बाद एक मुश्त भुगतान किया जाएगा
  3. शोध के दौरान किसी भी स्थिति में सवा दो लाख रुपए से ज्यादा का भुगतान एकमुश्त नहीं किया जा सकेगा।
  4. भुगतान के लिए शोधार्थीं को एक घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर कर देना होगा कि उनका कार्य संतोषजनक ढंग से चल रहा है और वो नियत समय पर शोध पूरा कर देंगे।
  5. मानदेय पर सरकार द्वारा तय कर लागू होगा, और भुगतान के पहले शोधार्थी को अपना पैन नंबर और पैन कार्ड की फोटो कॉपी देनी होगी।
  6. शोध की प्रगति के दौरान जूरी के पास ये अधिकार होगा कि वो संतुष्ट नहीं होने की स्थिति में भुगतान या शोध या दोनों रोक सके।
  7. दैनिक जागरण ज्ञानवृत्ति शोध बीच में छोड़ने पर भुगतान की गई राशि के अलावा एक लाख रुपए का हर्जाना दैनिक जागरण को देना होगा ।
दैनिक जागरण ज्ञानवृत्ति