जयपुरः अंग्रेजी का साहित्यिक मेला जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार भी विदेशी लेखकों की भरमार है. इस फेस्टिवल की शुरूआत इस बार 24 जनवरी को हो रही है, जिसका समापन 28 जनवरी को होगा. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल हर बार की तरह इस बार भी यहां के डिग्गी पैलेस होटल में आयोजित होगा, यहां 5000 लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था है. हवा महल और आमेर फोर्ट भी इस फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगे. पांच दिन तक चलने वाले साहित्य के इस उत्सव में देश-विदेश के 250 साहित्कार विभिन्न सत्रों में अपनी बात रखेंगे. मशहूर रचनाओं के बारे में बताने के साथ ही विचार-विमर्श करेंगे.दर्शक उनसे सवाल-जवाब भी कर पाएंगे.

जेएलएफ के आयोजकों के अनुसार इस बार मेले में ब्रिटिश मूल के लेखक प्रो. एलेक्जेंडर मैककॉल स्मिथ, आर्ट क्यूरेटर अमीन जाफर, अमेरिकी लेखक आंद्रे एसिमैन, नॉवल लैस के लिए पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित अमेरिकी लेखक आंद्रे सीन ग्रीर, पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित एक अन्य लेखक कॉलसन व्हाइटहैड, कवयित्री एवं ह्यूस्टन विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाली चित्रा बनर्जी, अनीश कपूर, दिवाकर, अनुराधा राय, क्लासिक्स मैग्जीन ईडलन की फाउंडर डेना जुकरबर्ग, पत्रकार हरि कुंजरू, ब्रिटिश लेखक जेरेमी पैक्समैन, अमेरिकी बॉयोग्राफर जुरगन बॉस, अभिनेत्री मनीषा कोइराला, समकालीन विज्युअल आर्टिस्ट मार्क क्विन, अमेरिकी लेखक मारकस जुसाक, येल पॉइंटर फैलोशिप पाने वाले आर्टिस्ट एवं लेखक मोली क्रेबेपल, मलयाली फिक्शन लेखक एनएस माधवन, हिंदी के प्रख्यात कथाकार नरेंद्र कोहली, तमिल लेखक पेरुमल मुरुगन, साहित्यकार रॉम व्हीटाकर, ब्रिस्टश लेखक रूपर्ट एवरेट, ब्रिटिश इतिहासकार सिमोन सेबाग मोंटेफोर, चैरियट ऑफ लाइफ के लेखक तौफिक ई चौधरी, उदय प्रकाश, उपमन्यु चटर्जी, विक्रम चंद्रा, सुबोध गुप्ता, शोभा डे, देवदत्त पटनायक, राणा दासगुप्ता, अरुणा रॉय, अनीता नायर, अमिताव राव आदि विभिन्न सत्रों में अपनी बात रखेंगे.