नई दिल्लीः साहित्य अकादमी ने 'राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह' के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के प्रांगण में सप्ताहकालीन पुस्तक प्रदर्शनी-सह बिक्री का आयोजन किया  है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रमोद कुमार ने किया, जबकि आईआईटी परिसर में प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्थान के कुलसचिव डॉ. संदीप चटर्जी ने किया. इस अवसर पर अकादमी के विशेष कार्याधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार देवेश ने अकादमी की गतिविधियों पर संक्षेप में प्रकाश डालते हुए बताया कि अकादमी द्वारा इस मौके पर ऐसी प्रदर्शनियों का आयोजन मुंबई, कोलकाता, बेंगळूरु और चेन्नई में भी किया गया है. उन्होंने आईआईटी केंद्रीय पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. नबी हसन तथा जेएनयू केंद्रीय पुस्तकालय की पुस्तकालयाध्यक्ष  डॉ. मनोरमा त्रिपाठी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान  के कुलसचिव डॉ. चटर्जी ने अकादमी की इस पहलकदमी का स्वागत करते हुए कहा कि पुस्तकें हमारी सबसे अच्छी मित्र होती हैं और इसलिए हमें नई पीढ़ी में पुस्तकों के पाठ की अभिरुचि विकसित करने का हरसंभव प्रयास करना चाहिए. जेएनयू के कुलसचिव डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि पुस्तक प्रदर्शनी का यह आयोजन अब जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर की नियमित वार्षिक गतिविधि का हिस्सा ही बन गया है. अकादमी ने इस दौरान दोनों ही स्थानों पर रचनापाठ के कार्यक्रमों के साथ-साथ साहित्यकारों पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्मों के प्रदर्शन की योजना भी बनाई है. प्रदर्शनी में छात्रों तथा शिक्षकों की उपस्थिति और उत्साह देखते ही बन रहा है. यह प्रदर्शनी 20 नवंबर तक लगी रहेगी.