नई दिल्लीः संसदीय हिंदी परिषद ने राष्ट्रभाषा उत्सव, राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान और 'हिंदी हमारा स्वाभिमान' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन संसद के केंद्रीय कक्ष में किया है, जिसमें संसदीय राजभाषा समिति के उपाध्यक्ष डॉ सत्यनारायण जटिया मुख्य अतिथि होंगे. अध्यक्षता संविधान विशेषज्ञ डॉ. सुभाष कश्यप करेंगे और विशिष्ट अतिथि हंसराज कॉलेज की प्राचार्य डॉ रमा, केंद्रीय हिंदी निदेशालय के अध्यक्ष और  वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग के निदेशक डॉ अवनीश कुमार, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ रामशरण गौड़ और दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ पूरन चंद टंडन शिरकत करेंगे. यह कार्यक्रम 16 नवंबर को सायं साढ़े 3 बजे से होगा.
इस कार्यक्रम के आयोजकों में संसदीय हिंदी परिषद की अध्यक्ष सत्या बहिन, विधि भारती परिषद के अध्यक्ष संतोष खन्ना और परिचय साहित्य परिषद के अध्यक्ष उर्मिल भूषण शामिल हैं. संचालन डॉ. कीर्ति काले करेंगी. इस दौरान राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान भी दिया जाएगा, जिसके लिए दिल्ली के डॉ गुरचरण सिंह और डॉ प्रत्यूष वत्सला, हरियाणा के रमेश चंद्र सभरवाल, कनाडा की डॉ स्नेह ठाकुर, अमेरिका की डॉ अनिता कपूर  को चुना गया है. जिन पुस्तकों का लोकार्पण होगा, उनमें संतोष खन्ना की 'सेतु के आर-पार', डॉ शिखा कौशिक 'नूतन' का 'नूतन रामायण', आर्यावती सरोज 'आर्या' का 'छोटी मालकिन – स्त्री एक तितिक्षा', उर्मिल सत्य भूषण का 'समग्र बाल साहित्य' और डॉ हेमराज वोहरा का 'सांस्कृतिक चेतना' शामिल है.