नई दिल्ली: दिल्ली की चर्चित साहित्यिक संस्था 'दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन' ने पिछले दिनों अपना हीरक जयंती समारोह मनाया. दिल्ली विश्वविद्यालय के अशोक विहार स्थित सत्यवती कॉलेज में इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया. इस साहित्यिक अनुष्ठान की अध्यक्षता साहित्यसेवी एवं दिल्ली के पूर्व महापौर डॉ. महेश चंद शर्मा ने की. विशुद्ध साहित्यिक प्रवृत्ति के इस कवि-सम्मेलन में सत्यवती कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मंजुला दास भी उपस्थित रहीं.

इस कवि सम्मेलन कार्यक्रम में जाने माने कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी. कवितामय माहौल में शामिल कवियों में डॉ. हरीश अरोड़ा, डॉ.आशीष कंधवे, डॉ.रचना विमल, डॉ. सुषमा गुप्ता, नीतू सिंह राय, दीपक गोस्वामी, डॉ. चौबे और डॉ.विवेक गौतम ने अपनी कविताओं से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. समारोह का सफल संयोजन एवं संचालन सत्यवती कॉलेज की एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ.रचना विमल ने किया. याद रहे कि दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन राजभाषा हिंदी के विकास की दिशा में अपनी एक अलग पहचान कायम किए है, जिसके तहत साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा समय्समय पर सरकारी संस्थाओं को हिंदी के प्रति उनके कर्तव्यों की याद दिलाने के लिए पत्राचार आदि लिखना भी शामिल है.