भोपालः 'साहित्य की बात' एक नाम नहीं एक पहल है जो एक दीये की तरह साहित्य की मद्धिम पीली रोशनी बांट रहा है. वाट्सएप पर इस समूह की सक्रियता के चार साल हो गए, हालांकि यह बहुत बड़ी बात नहीं है, फिर भी तसल्ली होती है कि हम अनवरत अभिव्यक्ति के वातावरण को एक बंद परिपथ में ही सही जीवित रख सके हैं. यह समूह अपने संक्षिप्त नाम 'साकीबा' से बेहतर जाना जाता है.। इस समूह में देश के अनेक चर्चित कवि. कथाकार और आलोचक के अलावा बिल्कुल नये रचनाकार भी सहभागिता करते हैं. मध्य सितंबर में स्थापित 'साकीबा' ने अपनी वर्षगांठ हिंदी की बात करते हुए भोपाल में मनाया. 'साकीबा' के सदस्य संगीत अभ्यासी कवि और वरिष्ठ रेलवे अधिकारी अजय श्रीवास्तव अजेय इसके लिए प्रेरक बने और फिर हिन्दी दिवस के मौके पर नर्मदा क्लब भोपाल के सभागार में अदब की एक महफ़िल जमी.

 इस अवसर पर वरिष्ठ सेरेमिक आर्टिस्ट देवीलाल पाटीदार ने कहा कि भाषा का चिराग़ जलाए रखना एक बड़ा काम है और मैं ऐसी जगह ज़रूर पहुंचता हूं. कवयित्री प्रज्ञा रावत ने अपने कविता पाठ के माध्यम से संवेदनाएं परोसीं. मंचासीन कथाकार मुकेश वर्मा की कहानी ने भी गद्य को गोष्ठी में स्थापित किया. वहीं कवि बलराम गुमास्ता, महेंद्र गगन, अनिल करमेले, अस्मुरारी नंदन मिश्र, आरती, रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति, मोहन सगोरिया, कुमार सुरेश‌, अजय श्रीवास्तव अजेय, संतोष श्रीवास्तव, मधु सक्सेना, ओमप्रकाश शर्मा, अभिषेक वर्मा, दिनेश मिश्र, अविनाश तिवारी, हरगोविंद मैथिल, राजेंद्र श्रीवास्तव चाचा जी, संजीव जैन, आनंद सौरभ उपाध्याय एवं आर के प्रखर ने जानदार कविताएं पढ़ीं. 'साकीबा' के एडमिन ब्रज श्रीवास्तव ने समारोह के संचालन के साथ-साथ कविता पाठ किया.